मशहूर भोजपुरी गायिका और बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा (Sharda Sinha)का मंगलवार रात को निधन हो गया। इस खबर ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया। शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की गायकी का जादू सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने विश्व भर में अपनी खास पहचान बनाई थी। उनके निधन के बाद उनके बेटे अंशुमान सिन्हा(Anshuman Sinha ) ने वनइंडिया से खास बातचीत की। इस दौरान अंशुमान सिन्हा (Anshuman Sinha)ने बताया कि आखिरी समय में उनकी मां से क्या बात हुई थी। अंशुमान सिन्हा (Anshuman Sinha)ने इसे वैश्विक क्षति बताया।
#ShardaSinhapassesaway #ShardaSinhaLastWord #ShardaSinha'slastwish #shardasinhafamily #shardasinhasong #chhath #ShardaSinhaChhathGeet
~HT.178~CO.360~ED.106~GR.125~